मॉनसून के दौरान राज्यभर में डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों कें डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। देहरादून के डीएम डॉ। आर। राजेश कुमार ने जिले में किये गये डिजास्टर मैनेजमेंट संबंधी कामों की जानकारी दी। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्र गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए और गिलोगी क्रोनिक स्लिप जोन के उपचार के लिए बजट की मांग की।

देहरादून ब्यूरो। वीसी के बाद डीएम ने एनआईसी सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम निर्देशों का परिपालन करें और आपदा संभावित चिन्हित जोन पर जेसीबी तैनात रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में बिन्दाल, रिस्पना व सौंग नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को चिन्हित कर सुरक्षा उनकी दृष्टिगत उनको अन्यंत्र सार्वजनिक स्थान पर शिफ्ट करने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखें।

टूटे नाले की मरम्मत के आदेश
डीएम ने सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को रात की बारिश के कारण मन्नुगंज में नाले के क्षतिग्रस्त पुस्ते का मौका मुआवना करके तुरंत पुश्ता दुरुस्त करने का कहा। डीएम ने खाद्य विभाग को मानसून सीजन के में दुर्गम क्षेत्रों में तीन माह का राशन भेजने और सिंचाई विभाग को बाढग़्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही नगर निगम को नदियों, नालियों और बड़ेे नालों की सफाई करने को कहा।

गिरासू भवनों पर नजर
डीएम गिरासू भवन चिन्हित करते हुए जरूरी कार्यवाही करने को भी कहा। उन्होंने वन विभाग को सड़क किनारे के पेडों की लोपिंग और जर्जर पेेड़ों को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान एनआईसी सभागार में एसएसपी जन्मजेय खंडूरी, मुख्य नगर आयुक्त मनुज गोयल, एसडीएम सदर मनीष कुमार, एसपी रूरल कमलेश उपाध्याय, सीएमओ डॉ। मनोज उप्रेती, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित सिंचाई, नगर निगम, लोनिवि, विद्युत, जल संस्थान, पेयजल, वन, खाद्य विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

Posted By: Inextlive