- बारिश ने नदी-नाले लेने लगे हैं विकराल रूप

देहरादून,

मॉनसून ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। शनिवार शाम से जारी मूसलाधार बारिश से नदी नालों में उफान उठने लगा है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में रविवार तड़के से एकाएक पानी बढ़ने से फॉल के शोर से लोग दहशत में हैं। पानी के साथ आ रहा मलवा व बजरी मुख्य झरने के नीचे बनी झील में भर गया है तथा मुख्य झरने के समीप बनी लगभग आधा दर्जन दुकानों में पानी भर गया है। कैम्पटी फॉल निवासी जगत पंवार तथा सिकंदर सिंह राणा ने बताया कि कैम्पटी फॉल तथा फॉल के ऊपर मसूरी चकराता हाई वे पर सभी दुकानें, रेस्तरां व गेस्ट हाउस बीते मध्य मार्च महीने से बंद चल रहे हैं और लगभग एक हजार लोगों को सीधा रोजगार देने वाले कैम्पटी फॉल में कोई पर्यटक नहीं आ रहे हैं। यहां के व्यवसाइयों की आर्थिकी बुरी तरह से लड़खड़ा गयी है। अब झरने का पानी दुकानों में घुसने से दुकानदारों का दुकानों में रखा सामान भी बर्बाद हो रहा है। मसूरी चकराता हाईवे 707ए पर मसूरी से यमुना पुल तक अनेक स्थानों पर पानी के बहाव के साथ मलवा बोल्डर सड़कों पर आ रहा है। काण्डीखाल पुल के समीप दिन में कई बार मलवा आता रहा है लेकिन वहां पर तैनात एनएच डोईवाला डिविजन की जेसीबी मलवा हटाकर यातायात चालू बनाए हुए है।

Posted By: Inextlive