DEHRADUN: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से मान्यता मिलने का एक साल पूरा होने पर पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर 14 खिलाडि़यों के लिए अवॉर्ड और सात खिलाडि़यों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है।

खिलाडि़यों से ऑनलाइन संवाद

गुरुवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सीएयू ने खिलाडि़यों से ऑनलाइन संवाद किया। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने मान्यता को एक साल पूरा होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन मान्यता मिलने के पहले दिन से ही प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। अब इस गति को धार देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद एसोसिएशन एक समारोह का आयोजन करेगी, जिसमें खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने सीएयू के नवनियुक्त लोकपाल व रांची हाईकोर्ट के पूर्व जज विरेंद्र सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, काउंसलर दीपक मेहरा, एपेक्स सदस्य निष्ठा फरासी, संरक्षक पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल, सुनील चौहान, रोहित चौहान आदि मौजूद रहे।

इन क्रिकेटरों को मिला अवार्ड

- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- सीनियर महिला -अंजू तोमर

- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- सीनियर महिला -रश्मि राय

- बेस्ट ऑलराउंडर- सीनियर महिला - राधा चंद

- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-अंडर-23- ज्योति गिरी

- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- अंडर-23- अमीषा बहुखंडी

- इमरजिंग प्लेयर- महिला- शगुन चौधरी

- बेस्ट ऑलराउंडर- महिला जूनियर- राघवी बिष्ट

- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- पुरुष सीनियर- सौरभ रावत

- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- पुरुष सीनियर- सन्नी राणा

- बेस्ट ऑलराउंडर- पुरुष सीनियर- मयंक मिश्रा

- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- पुरुष अंडर-23- अजीत सिंह रावत

- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- पुरुष अंडर-23- अग्रिम तिवारी

- इमरजिंग प्लेयर- पुरुष- कमल सिंह

- बेस्ट ऑलराउंडर- जूनियर- गौरव जोशी

इन्हें मिली छात्रवृत्ति

- बेस्ट बल्लेबाज- महिला अंडर-19- शगुन चौधरी

- बेस्ट गेंदबाज- महिला अंडर-19- निशा मिश्रा

- बेस्ट बल्लेबाज- पुरुष अंडर-19- कमल सिंह

- बेस्ट गेंदबाज- पुरुष अंडर-19- अंकित मनोरी

- बेस्ट बल्लेबाज- अंडर-16 बालक- वंशराज चौहान

- बेस्ट गेंदबाज- अंडर-16 बालक- मो। फरहान

- बेस्ट बल्लेबाज- अंडर-14 बालक- पारितोष राणा

Posted By: Inextlive