-सीबीएसई का 10 वीं का रिजल्ट डिक्लेयर

-यूएसनगर के ऋषित अग्रवाल ने 99.6 परसेंट के साथ किया टॉप

देहरादून,

वेडनसडे को सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया। पूरे देश में 16 रीजन में से दून रीजन ने 11वीं रैंक हासिल की है। दून रीजन का पासिंग परसेंट 89.72 रहा। दून रीजन में उत्तराखंड के स्टूडेंट्स का दबदबा रहा। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, यूएसनगर के ऋषित अग्रवाल ने 99.6 परसेंट के साथ उत्तराखंड ही नहीं दून रीजन में टॉप किया है।

दून जिले की मेरिट में टॉप थ्री में ग‌र्ल्स

ओवरऑल रिजल्ट में हमेशा की तरह ग‌र्ल्स ने बाजी मारी। ग‌र्ल्स का पासिंग परसेंट 92.82 रहा जबकि ब्वॉयज का रिजल्ट 87.70 परसेंट रहा है। दून जिले की मेरिट में टॉप थ्री में ग‌र्ल्स ने ही जगह बनाई है। देहरादून की मेरिट में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की आस्था कंडवाल ने 497 मा‌र्क्स के साथ मेरिट में पहली पोजिशन प्राप्त की है। दि टोंस ब्रिज की प्रतिभा मिश्रा ने दून जिले में 495 मा‌र्क्स के साथ दूसरी पोजिशन हासिल की है, जबकि दून इटंरनेशनल स्कूल की प्रशंसा बिष्ट ने 494 मा‌र्क्स के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

2.38 सुधरा रिजल्ट

सीबीएसई के आरओ रणबीर सिंह ने बताया कि देहरादून रीजन में क्लास 10 में 78 हजार 765 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 78 हजार 361 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इनमें 70 हजार 302 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रणबीर सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार पास परसेंट 2.38 बढ़ा है। 2019 में 10वीं का रिजल्ट 87.34 परसेंट था, जो इस साल 89.72 परसेंट हो गया है। केवी स्कूल का प्रदर्शन सबसे बेस्ट रहा है। केवी स्कूल का पास परसेंट 99.56 रहा है, जबकि जवाहर नवोदय स्कूल का पास परसेंट 98.94 है, इसके अलावा केंद्रीय तिब्बती स्कूलों का पास परसेंट 93.78 रहा है।

---------------------

दून रीजन पूरे देश में 11वीं रैंक पर

दून रीजन का पास परसेंट 89.72

पिछले साल की तुलना में इस बार पास परसेंट 2.38 बढ़ा

यूएसनगर के ऋषित अग्रवाल ने 99.6 परसेंट के साथ किया टॉप

ग‌र्ल्स का पास परसेंट 92.82 रहा जबकि ब्वॉयज का रिजल्ट 87.70 परसेंट

दून रीजन में क्लास 10 में 78 हजार 765 स्टूडेंट्स थे रजिस्टर्ड

78 हजार 361 स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

70 हजार 302 स्टूडेंट्स पास

केवी स्कूल सबसे बेस्ट, पास परसेंट 99.56

-------------------

उत्तराखंड के टॉपर

1-ऋषित अग्रवाल-भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, यूएसनगर -498

2-आस्था कंडवाल-डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश-497

2-आर्यन भट्ट-एवी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लìनग, हल्द्वानी-497

2-रितिका पालीवाल-एवी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लìनग, हल्द्वानी-497

2-हर्षी सिंह-द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर ऊधमसिंहनगर-497

3-हर्षवर्धन गुप्ता-ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल, रुड़की-496

3-काव्या उपाध्याय-निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, काठगोदाम-496

3-शिवांग सक्सेना-जेसीस पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर-496

3-प्रिया सिंह-जवाहर नवोदय विद्यालय, रुद्रपुर-496

3-आरुषि बत्रा-सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा-496

3-प्रतिष्ठा पांडे-सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा-496

सीएम ने दी बधाई

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीबीएसई के 10वीं एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले स्टेट के सभी स्टूडेंट्स को बधाई और शुभकामनायें दी हैं। सीएम ने विशेषकर यूपी-उत्तराखण्ड रीजन में पहली रैंक प्राप्त करने पर यूएसनगर निवासी मास्टर ऋषित अग्रवाल को फोन कर बधाई दी है। सीएम ने इसे स्टेट के लिए सम्मान की बात बताते हुए इसे अन्य स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणादायी बताया है। सीएम ने मास्टर ऋषित के पैरेंट्स और गुरुजनों को भी इसके लिए बधाई दी है।

Posted By: Inextlive