-एजुकेशन हब के नाम से फेमस देहरादून में प्राइवेट स्कूल्स के रिजल्ट, गवर्नमेंट स्कूल्स की तुलना में पीछे छूटे

-दून रीजन में गवर्नमेंट स्कूल का पास परसेंट 94.65, जबकि प्राइवेट स्कूल्स का पास परसेंट 82.77

देहरादून,

एजुकेशन हब के नाम से फेमस देहरादून में प्राइवेट स्कूल्स के रिजल्ट, गवर्नमेंट स्कूल्स की तुलना में काफी पीछे छूट गए हैं। मेरिट लिस्ट में भी कुछ ही प्राइवेट स्कूल्स जगह बना पाए हैं। सीबीएसई दून रीजन में उत्तराखंड के अलावा यूपी के भी आठ जिले शामिल हैं। 12वीं के एग्जाम में इस बार 764 स्कूल शामिल हुए थे। इनमें प्राइवेट स्कूल्स ज्यादा हैं।

केवी का पास परसेंट सबसे ज्यादा

दून में प्राइवेट स्कूल्स फीस और संसाधनों में भले ही गवर्नमेंट स्कूलों से काफी आगे हैं, लेकिन रिजल्ट गवर्नमेंट स्कूल्स का प्राइवेट स्कूल से काफी बेहतर है। प्राइवेट स्कूल्स हमेशा संसाधनों और बेस्ट फेकल्टी होने का दावा करते हैं। इतना ही नहीं इन स्कूल्स की फीस गवर्नमेंट स्कूल्स से कई गुना ज्यादा है। फीस को लेकर बार-बार प्राइवेट स्कूल्स निशाने पर भी रहते हैं। पैरेंट्स मोटी-मोटी फीस तो जमा कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। दून रीजन में गवर्नमेंट स्कूल का पास परसेंट 94.65 है, जबकि प्राइवेट स्कूल्स का 82.77 रहा है। इतना ही नहीं जवाहर नवोदय विद्यालय का पास परसेंट 97.65, केंद्रीय विद्यालय का पास परसेंट 99.04 और सेंट्रल तिब्बतन स्कूल का पास परसेंट 98.41 रहा है। जो कि रिजल्ट में प्राइवेट स्कूल्स से बहुत आगे निकल गए हैं। केवी स्कूल का पास परसेंट सबसे ज्यादा है।

गवर्नमेंट स्कूल्स का 17.61 परसेंट सुधरा रिजल्ट

वर्ष 2019 और 2020 के 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की तुलना करें तो प्राइवेट स्कूल्स को छोड़कर सभी स्कूल्स का पास परसेंट बढ़ा है। सबसे ज्यादा रिजल्ट में सुधार गवर्नमेंट स्कूल्स का रहा है। 2019 में गवर्नमेंट स्कूल्स का रिजल्ट 77.05 था जो कि इस बार 94.66 पर पहुंच गया है। इस तरह से 17.61 परसेंट सुधरा है। इंडिपेंडेंट स्कूल का रिजल्ट 76.72 से 82.78 हो गया है। इसी तरह जेएनवी का पास परसेंट 97.08 से 97.65 हो गया है। केवीएस का रिजल्ट 98.85 से 99.04 रहा है। सीटीएसए का प्रदर्शन 93.79 से 98.42 तक पहुंच गया है।

------------------------

देहरादून रीजन में स्कूल के रिजल्ट-

गवर्नमेंट स्कूल

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 1558

एग्जाम में शामिल हुए- 1553

पास- 1470

पास परसेंट- 94.65

प्राइवेट स्कूल

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 51160

एग्जाम में शामिल- 50836

पास- 42081

पास परसेंट- 82.77

जवाहर नवोदय विद्यालय

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स -1068

एग्जाम में शामिल- 1066

पास -1041

पास परसेंट 97.65

केंद्रीय विद्यालय

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 3238

एग्जाम में शामिल-3232

पास -3201

पास परसेंट- 99.04

सेंट्रल तिब्बतन स्कूल

रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 319

एग्जाम में शामिल-316

पास -311

पास परसेंट- 98.41

Posted By: Inextlive