DEHRADUN: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल में शहीदों को श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक सैनिक का पुत्र हूं। देश का सिपाही विषम भौगोलिक परिस्थितियों में दिन-रात ड्यूटी करता है। सरहद की हिफाजत करते अपने प्राणों तक की आहुति दे देता है। उनका यह ऋन्ण हम कभी नहीं चुका सकते। जरूरत इस बात की है कि उन्हें अपनी स्मृति में सहेजें और उनका अनुसरण करें। सीएम ने कहा कि सैनिकों के सम्मान में सितंबर माह में प्रदेश स्तर पर सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्यधाम को उत्तराखंड का पांचवें धाम की संज्ञा दी है। उत्तराखंड के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले पूर्व सैनिकों को हाउस टैक्स माफी का मामला उनके संज्ञान में है। संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर इसका भी समाधान निकाला जाएगा। पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि वार मेमोरियल परिसर में शहीदों का नाम अंकित किया गया है। साथ ही इनके बारे में जानने के लिए एक एप भी विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से हर कोई इनकी जाबांजी, जज्बे और बलिदान के बारे में जान सकेगा। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एसएन सिंह, कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive