- आज समाप्त हो जाएगा चिनूक का मिशन, अब तक मशीनों के 20 टन वजनी पा‌र्ट्स पहुंचा चुका है केदारनाथ

RUDRAPRAYAG: वायु सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक मशीनों के पा‌र्ट्स की अंतिम खेप लेकर शनिवार को भी केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा। शुक्रवार को तीसरी बार चिनूक ने छह टन वजनी पा‌र्ट्स केदारनाथ पहुंचाए।

सुबह 9 बजे भरी पहली उड़ान

चिनूक ने शुक्रवार को तीन-तीन टन भार के साथ केदारनाथ के दो राउंड लगाए। उसने गौचर हवाई पट्टी से पहली उड़ान सुबह नौ बजे और दूसरी 11 बजे भरी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि चिनूक अब तक मशीनों के 20 टन वजनी पा‌र्ट्स केदारनाथ पहुंचा चुका है। आज उसका मिशन समाप्त हो जाएगा। नवंबर प्रथम सप्ताह से मशीनों को असेंबल करने का कार्य शुरू होगा।

Posted By: Inextlive