रक्षा बंधन से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिला समूहों को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के रूप में तोहफा दिया है। योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत तमाम महिला समूहों की ओर से निर्मित प्रोडक्ट्स को इस योजना के तहत व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम की ओर से योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

- योजना के तहत महिला समूहों की ओर से निर्मित प्रोडक्ट्स को बड़े स्तर का मार्केट उपलब्ध होगा

देहरादून, 23 अगस्त (ब्यूरो)।

प्रदेश में वर्तमान में तमाम महिला समूह कार्यरत हैं। जिनके द्वारा विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है। हालांकि, कई बार इनको सही बाजार न उपलब्ध होने के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसी क्रम में अब प्रदेश में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना शुरू की गई है। योजना का उद्देश्य है कि महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को योजना के तहत व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हर ब्लॉक में महिला समूहों द्वारा निर्मित लोकल प्रोडक्ट्स की किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शनी लगवाकर महिला समूहों को विपणन के लिए समुचित अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे।

प्रोडक्ट्स को मिलेगी नई पहचान
महिला समूहों की ओर से उत्पादित सामग्री को ब्लॉक स्तर पर बाज़ार मिलने से जहां उनको अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिये एक मंच मिल सकेगा।वहीं, दूसरी ओर प्रोडक्ट्स को एक नई पहचान भी मिलेगी। योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive