सरकार ने निर्णय लिया है कि रक्षाबंधन के मौके पर आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स के खाते में एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इसकी घोषणा सीएम ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर की। कहा, आज रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना कि कारण जब हम इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं, सामूहिक रूप से अपने त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं। ऐसे में भी हमारी हजारों आगनबाड़ी व आशा बहने फ्रंट लाइन में रह कर कोरोना से बचने व बचाने के लिए अपने को जोखिम में डालकर काम कर रही हैं। सीएम ने कहा कि जो हमारी किशोरियां हैं, उनके लिए सरकार जल्द ही सेनेटरी नैपकिन योजना ला रहे हैं। सीएम ने सभी से कोरोना के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियां बरतते हुए रक्षाबंधन के त्यौहार मनाने की अपील की है। कहा, महिलाओं की सुविधा के लिये रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा प्रदान की गई है।

Posted By: Inextlive