-सैटरडे को हरिद्वार से सीएम की मौजूदगी में रवाना हुई यात्रा

देहरादून,

सैटरडे को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पवित्र छड़ी को हरिद्वार तीर्थ नगरी की अधिष्ठात्री देवी माया देवी मंदिर के कैंपस से वैदिक विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ जूना अखाड़े से उत्तराखंड के चारों धामों के लिए रवाना किया। सीएम ने कहा कि इस छड़ी यात्रा से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

अगली बार नये अंदाज में यात्रा

सीएम ने कहा कि अगले वर्ष चार धाम के कपाट खुलने के अवसर पर इस छड़ी यात्रा को और अधिक व्यवस्थित रूप दिया जाएगा। छड़ी यात्रा के शुभारंभ से हमारे सनातनी समाज के भौतिक जीवन लक्ष्य पूरे होंगे। सीएम ने विश्वास व्यक्त किया कि आम जन मानस छड़ी यात्रा के दौरान पवित्र छड़ी का पूजन कर पुण्य के भागी बनेंगे तथा उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। छड़ी रवाना करने से पहले सीएम ने माया देवी मंदिर में महामाया देवी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महन्त हरि गिरि ने बताया कि जूना अखाड़े से पवित्र छड़ी यमुनोत्री, गंगोत्री होते हुए केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएगी। बताया गया कि बद्रीनाथ से ये छड़ी कुमाऊं मंडल के तमाम तीर्थ स्थलों से होते हुए हरिद्वार जूना अखाड़े में वापस आएगी और माया देवी के मंदिर में प्रतिष्ठित की जाएगी। बताया गया कि चार धामों में इस पवित्र छड़ी को हरिद्वार से ले जाने की परंपरा पहली बार शुरू की जा रही है। इससे पहले यह छड़ी बागेश्वर कुमाऊं मंडल से चारों धामों के लिए निकलती थी। लेकिन कई सालों से यह छड़ी यात्रा बंद थी। सन् 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ को देखते हुए इस छड़ी के मार्ग में बदलाव किया गया है।

Posted By: Inextlive