- पेयजल उपभोक्ताओं को राहत देने की तैयारी में सरकार, पेयजल और सीवरेज टैरिफ होगा कम

DEHRADUN: प्रदेश सरकार पेयजल उपभोक्ताओं को राहत देने जा रही है। इसके तहत पेयजल और सीवरेज के टैरिफ को कम करने की तैयारी है। पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि जल मूल्य और सीवर अनुरक्षण दरों के लिए वर्तमान में लागू टैरिफ में भारी जटिलताएं हैं। ऐसे में इनका सरलीकरण किया जाना जरूरी है।

जितनी खपत उतना ही दिया जाए बिल

सीएम ने पेयजल टैरिफ पुनरीक्षण के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ। धन सिंह रावत की समिति को इस प्रकरण में सभी तथ्यों का जल्द आकलन करने को कहा। यह समिति शीघ्र ही अपनी संस्तुति सीएम को उपलब्ध कराएगी और फिर इस संबंध में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। बैठक में पेयजल टैरिफ के मद्देनजर विभाग द्वारा तैयार किए मसौदे के बारे में भी सीएम को जानकारी दी गई। बताया गया कि जल मूल्य और सीवर अनुरक्षण दरों में वर्तमान में कई तरह की असमानताएं हैं। कहीं दरें अधिक हैं तो कहीं कम। ऐसे में जरूरी है कि दरें समान हों। जितने पानी की खपत उसी हिसाब से बिल भी लिया जाना चाहिए। मसौदे में बिजली बिलों की तरह मीट¨रग के आधार पर पानी के बिल लिए जाने के मद्देनजर प्रत्येक जल संयोजन पर मीटर लगाने का सुझाव दिया गया है।

Posted By: Inextlive