DEHRADUN: मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा। मनोज उप्रेती ने एनएचएम कíमयों के वाíषक अनुबंध का नवीनीकरण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उन्होंने लंबित नियुक्ति प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा है।

सीएमओ ने की समीक्षा

सीएमओ ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही सुधारात्मक सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि एनएचएम के तहत संचालित कार्यक्रम समयबद्ध और लक्ष्य आधारित हैं। इसलिए इनका क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जन स्वास्थ्य से जुड़े इन कार्यक्रमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डा। दिनेश चौहान ने कहा कि जिन ब्लाक में स्वास्थ्य सूचकांक और वाíषक लक्ष्यों की प्राप्ति की प्रगति धीमी है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। प्रथम तिमाही में जिन कार्यक्रमों के लक्ष्य पूरे नहीं हो पाए हैं, उन्हें दूसरी तिमाही में अनिवार्य रूप से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने काíमकों से संबंधी प्रकरणों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए जिला लेखा प्रबंधक को काíमकों का लायल्टी बोनस प्राथमिकता के आधार पर निर्गत करने के निर्देश दिए। कहा कि काíमकों का मासिक मानदेय एक तारीख को अनिवार्य रूप से जारी किया जाए। साथ ही ईपीएफ प्रकरण पर कार्रवाई में तेजी लाएं और इसका निस्तारण करें।

Posted By: Inextlive