DEHRADUN: प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थान भी नवंबर में खुलने के आसार हैं। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों को नवंबर माह में खोला जा सकता है। सचिवालय में गुरुवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि नवंबर माह में विश्वविद्यालयों को संचालन के लिए खुद को तैयार रखना होगा। केंद्र से निर्देश मिलने पर मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद हफ्तेभर में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैं¨कग फ्रेमवर्म की राष्ट्रीय रैं¨कग में लाने का लक्ष्य तय किया गया। विभागीय मंत्री ने कहा कि अगले साल तक दस सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय रैं¨कग में उचित स्थान दिलाया जाना है। विश्वविद्यालयों को तैयारी के निर्देश दिए गए। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी, ग्राफिक एरा के कुलपति प्रो संजय जसोला व प्रो राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से उक्त रैं¨कग हासिल करने के बारे में तैयारियों पर प्रस्तुतीकरण दिया। इस मौके पर निजी विश्वविद्यालयों ने एक-एक गांव गोद लेने और एक-एक डिग्री कॉलेज को तकनीकी सहयोग देने पर सहमति जताई।

Posted By: Inextlive