- राजभवन कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरियर लगाकर रोका

- बिना परमिशन जुलूस और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

DEHRADUN: राजस्थान के सियासी उठापटक को लेकर सोमवार को देहरादून में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच करने का प्रयास किया। पुलिस ने सभी को हाथीबड़कला में ही रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत सहित 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उनके पास जुलूस निकालने की परमिशन नहीं थी और न ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया गया।

पुलिस ने बैरियर लगाकर रोका

इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सैकड़ाें कार्यकर्ताओं के साथ जलूस के रूप में राजभवन का घेराव करने को निकले। जैसे ही वे हाथीबड़कला पहुंचे, उन्हें बैरियर पर रोकने का प्रयास किया गया। जब उनसे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जुलूस निकालने का परमिशन लेटर दिखाने को कहा गया तो वह लेटर नहीं दिखा सके। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर बैरियर पर चढ़ने का प्रयास भी किया। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट भी पहुंच गए और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे करीब 45 मिनट तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान सूर्यकांत धस्माना, लालचंद शर्मा, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रभुलाल बहुगुणा, विजय सारस्वत, पीके अग्रवाल, आशा मनोरमा डोबरियाल, गौरव चौधरी, अजय सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार, संजय किशोर, हेमा पुरोहित, गोदावरी थापली, श्याम सिंह चौहान सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पुलिस ने बिना परमिशन जुलूस निकालकर भीड़ एकत्रित करने, कोरोना संक्रमण के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने, ड्यूटी में कार्यरत पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने और मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित करने पर 200 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive