- भाजपा को घेरने में जुटे पूर्व सीएम हरीश रावत, 9 अगस्त को जाएंगे गैरसैंण

DEHRADUN: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने में जुट गए हैं। इस बार महज बयानबाजी से नहीं, बल्कि क्षेत्र भ्रमण और मौका मुआयने से सियासी आक्रमण को धार दी जाएगी। इस कड़ी में वह नौ अगस्त को गैरसैंण जाएंगे।

सरकार के कामकाज का आकलन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी नई रणनीति घोषित की। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल 15 सितंबर तक रहेगा। समय आ गया है कि 15 अगस्त से पहले गैरसैंण जाकर ग्रीष्मकालीन सरकार के दर्शन व उसके कामकाज का आकलन किया जाए। इसके लिए वह नौ अगस्त को गैरसैंण जाएंगे। गैरसैंण जाने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि गैरसैंण रोजगार व व्यवसाय के नए क्षेत्र खोलता है। पहले से विकसित क्षेत्र में नई संभावनाएं सूख रही हैं। गैरसैंण की ओर बढ़ते कदम नए रोजगार के संकल्प क्षेत्र दिखाते हैं। इसे नौ अगस्त को दोहराया जाएगा।

Posted By: Inextlive