-डीएम रूद्रप्रयाग ने कहा सारी व्यवस्था है दुरूस्त

-शासन कहेगा तभी बंद होगी केदारनाथ की यात्रा

DEHRADUN : मानसून के बीच बाबा केदार की यात्रा चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है। बावजूद इसके रूद्रप्रयाग का जिला प्रशासन यात्रा को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। डीएम डा। राघव लांगर ने कहा यात्रा रूट पर यात्रा सेक्टर तैनात हैं जो हर पल की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा मौसम विभाग से भी फोर कास्ट लिया जा रहा है ताकि मौसम में बदलाव आने पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर रोक लिया जाए।

शासन लेगा निर्णय

बीते वर्ष आई भीषण आपदा के बाद मानसून सीजन में यात्रा जारी रखना आसान नहीं है। रामबाड़ा के बाद बाबा की नगरी तक जाने के लिए रास्ता तो है, लेकिन वह कई स्थान पर बेहद चुनौती भरा है। ऐसे में बारिश के दौरान यात्रा को किस तरह चलाया जाएगा ये देखने वाली बात होगी। आई-नेक्स्ट से हुई बातचीत में डीएम रूद्रप्रयाग डा। राघव लांगर ने कहा रूट पर हर जगह इंप्रूवमेंट चल रहा है। इसके साथ ही नदियों के जलस्तर पर भी जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है। एसडीआरएफ के क्0ब् कर्मी भी यात्रा के अलग-अलग पड़ाव पर मुस्तैद हैं। वहीं संचार को और बेहतर करने के लिए बीएसएनल का प्रयास लगातार जारी है। फिलहाल हालात यात्रा के लिए माकूल है। अगर शासन की तरफ से यात्रा रोकने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो केदारनाथ को जाने वाले श्रद्धालु यात्रा करते रहेंगे।

Posted By: Inextlive