- बीते 24 घंटे में 13 में से 6 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया सामने

- देहरादून में सबसे ज्यादा 44 नए केस, 95.40 सूबे का रिकवरी परसेंटेज

देहरादून,

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 13 में से 6 जिलों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल 3 जिलों को छोड़कर किसी भी जिले में कोरोना दहाई का अंक नहीं छू पाया है। उत्तराखंड में अब कोरोना कंट्रोल में आ चुका है।

4 जिलों में कुल 10 केस

27 जनवरी को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में बीते 24 घंटे में कोई नया केस नहीं आया है। जबकि बागेश्वर, चंपावत में 1- 1 पिथौरागढ़ में 2 और यूएसनगर में 6 नए केस आए हैं। बुधवार का देहरादून में सबसे ज्यादा 44 नए केस आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 20 और हरिद्वार में 11 नए केस आए हैं। बुधवार को प्रदेश में 85 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 96 रिकवर हुए हैं। 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1439 एक्टिव केस हैं। 95.40 रिकवरी परसेंटेज है। 27 जनवरी तक देहरादून में सबसे ज्यादा 308 और चंपावत में 9 एक्टिव केस रह गए हैं।

27 जनवरी अपडेट

पॉजिटिव केस- 85

रिकवर - 96

डेथ- 3

एक्टिव केस- 1439

सैंपल पॉजिटिव- 4.57

रिकवरी परसेंटेज- 95.40

--------------

24 घंटे में नया केस नहीं-

अल्मोड़ा

चमोली

पौड़ी गढ़वाल

रुद्रप्रयाग

टिहरी गढ़वाल

उत्तरकाशी

-----------------

सबसे ज्यादा केस-

देहरादून- 44

हरिद्वार- 11

नैनीताल- 20

--------------

दहाई से कम-

बागेश्वर-1

चंपावत- 1

पिथौरागढ़- 2

यूएसनगर- 6

Posted By: Inextlive