-दून में लगातार छठे दिन में रिकवर पेशेंट की संख्या रही 10

-छह दिन से कई दूसरे जिलों में रिकवर पेशेंट की संख्या 10

देहरादून

देहरादून में थर्सडे को लगातार छठे दिन भी रिकवर होने वाले पेशेंट्स की संख्या 10 रही। इन दिनों में देहरादून के साथ ही कई अन्य जिलों में 10 पेशेंट्स की रिकवरी 28 बार दोहराई गई। सबसे ज्यादा दिन 10 की रिकवरी वाले जिलों में दून के अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर शामिल हैं।

दून में छह दिन से 10 रिकवरी

डेट पॉजिटिव रिकवरी

24 जून 49 10

23 जून 43 10

22 जून 70 10

21 जून 60 10

19 जून 94 10

कब कहां 10 रिकवरी

कई और जिलों में भी 10 रिकवरी

पिछले छह दिनों में देहरादून ही नहीं कई दूसरे जिलों में रिकवर होने वाले पेशेंट्स की संख्या 10 रही। थर्सडे को देहरादून के अलावा नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भी 10-10 पेशेंट्स रिकवर हुए। 23 जून को देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, यूएसनगर और उत्तरकाशी में, 22 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में 10 पेशेंट रिकवर हुए। इसी तरह 21 जून को देहरादून के अलावा चंपावत, नैनीताल, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर में 10 की रिकवरी हुई तो 20 जून को 10 पेशेंट्स की रिकवरी वाले जिलों में देहरादून, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी शामिल रहे। 19 जून को देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में 10-10 पेशेंट रिकवर हुए।

दून अब 644 एक्टिव केस

दून में पिछले कई दिनों से कम रिकवरी के चलते एक्टिव पेशेंट की संख्या बढ़कर 644 हो गई है। थर्सडे को एम्स हॉस्पिटल में 2 पेशेंट की डेथ हुई। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 3486 हो गई है। जिले में अब केवल एक कंटेनमेंट जोन त्यूनी का सिलोडा गांव में रह गया है। सिटी में अब कोई भी कंटेनमेंट जोन नहीं है।

ब्लैक फंगस से चार डेथ

कोविड से होने वाली डेथ में कमी के बीच ब्लैक फंगस से थर्सडे को चार पेशेंट्स की डेथ हो गई। ये सभी डेथ एम्स ऋषिकेश में हुई। इसी हॉस्पिटल में 6 नये पेशेंट की भर्ती हुए। जिले के किसी अन्य हॉस्पिटल में कोई नया केस नहीं आया और न ही कोई डेथ हुई। किसी हॉस्पिटल में कोई पेशेंट रिकवर भी नहीं हुआ। दून के अलावा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भी एक ब्लैक फंगस पेशेंट की डेथ हुई।

राज्य में 118 कोविड केस

राज्य में थर्सडे को 118 नये कोविड पॉजिटिव सामने आये। रिकवर होने वालों की संख्या 250 रही। 3 पेशेंट की डेथ हुई। अब एक्टिव पेशेंट की संख्या 2739 है। रिकवरी रेट थोड़ी बढ़ोत्तरी के साथ 95.40 परसेंट हो गया है।

थर्ड वेव की पूरी तैयारी

सीएम तीरथ सिंह रावत ने दावा किया है कि राज्य संभावित थर्ड वेव के लिए पूरी तरह से तैयार है। जरूरत पड़ी तो सीएम आवास को भी पेशेंट के लिए खाली किया जाएगा। आईटी पार्क में सीनियर सिटीजंस के लिए हेल्पलाइन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सेकेंड वेव की हमने कल्पना नहीं की थी, लेकिन अब हमारे पास अनुभव है। हम पूरी तरह तैयार हैं।

Posted By: Inextlive