देहरादून

दून में ट्यूजडे को कोविड के 20 नये पॉजिटिव केस सामने आये, जबकि ब्लैक फंगस का कोई नया पेशेंट नहीं सामने नहीं आये। कोविड के 50 और ब्लैक फंगस के 6 पेशेंट रिकवर हुए। कोविड के 50 पेशेंट रिकवर हुए।

अब 570 एक्टिव केस

कुछ दिन तक दून में एक्टिव केसेज की संख्या में हुई लगातार बढ़ोत्तरी के बाद अब एक बार फिर से एक्टिव पेशेंट की संख्या कम हो रही है। ट्यूजडे को 50 पेशेंट की रिकवरी के बाद जिले में अब एक्टिव पेशेंट की संख्या 570 है। दून मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में 2 पेशेंट की डेथ के बाद अब जिले में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 3505 हो गई है। जिले में रिकवरी रेट 95.83 परसेंट है।

ब्लैक फंगस को नया पेशेंट नहीं

ब्लैक फंगस के मामले में ट्यूजडे का दून सहित पूरे राज्य को बड़ी राहत नहीं। कोई भी नया पेशेंट सामने नहीं नहीं और न ही किसी की डेथ हुई। एम्स ऋषिकेश में 6 ब्लैक फंगस पेंशेंट रिकवर हुए। राज्य में अब तक सामने आये ब्लैक फंगस पेशेंट की संख्या 509 है। इनमें से 101 पेशेंट की डेथ हुई है और 116 रिकवर हो चुके हैं।

कहां कितने केस

हॉस्पिटल केस डेथ रिकवर

एम्स 340 70 65

मैक्स 16 3 9

दून 23 1 8

इन्दिरेश 32 3 15

हिमालयन 48 14 15

Posted By: Inextlive