राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में सभी कार्मिकों की जांच की जा रही है। अभी तक 27 हजार में से नौ हजार पुलिसकर्मियों की जांच हो चुकी है। इनमें से 21 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में दो दिन में करीब 960 पुलिसकर्मियों की जांच की जा चुकी है। इनमें कोई भी पुलिसकर्मी पॉजीटिव नहीं पाया गया।


देहरादून (ब्यूरो)। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को दो दिन के भीतर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से युद्ध स्तर पर सभी की जांच की जा रही है। प्रदेश में करीब 27 हजार पुलिसकर्मी हैं। सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। बीते दिनों राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जा रहे सात पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया था। जिसके बाद डीजीपी ने सभी की जांच के आदेश दिए। पहले दिन मंगलवार को पांच हजार पुलिसकर्मियों के टेस्ट हुए थे। जिनमें 18 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद बुधवार शाम तक करीब नौ हजार पुलिस कर्मियों की जांच की जा चुकी थी। जिनमें से 21 में कोरोना संक्रमण पाया गया। अब गुरुवार को शेष पुलिस कर्मियों की जांच कर अंतिम रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी जाएगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive