- दून रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही एहतियात

- महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी से आने वालों की सैंपलिंग

देहरादून।

मुम्बई में कोरोना की वेव आने के बाद देहरादून के बॉर्डर पर भी हलचल तेज हो गई है। लोकल एड्मिनिस्ट्रेशन और हेल्थ डिपार्टमेंट भी मुस्तैद हो गया है। रेलवे स्टेशन में भी पैसेंजर्स की कोविड सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ से पहुंचने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

शताब्दी, जनशताब्दी वालों के सैंपल

रेलवे स्टेशन में जिला प्रशासन व पुलिस की चार टीमें तैनात की गई हैं। जनशताब्दी और शताब्दी से दून पहुंचने वाले सभी पैसेंजर्स की पहले आईडी जांची जा रही है। संडे को मध्यप्रदेश व गुजरात से आने वाले लोगों की सैंपलिंग की गई।

कुक्ड फूड अवेलेबल

रेलवे स्टेशन में अब कुक्ड फूड भी अवेलेबल होगा। रेलवे की ओर से लॉकडाउन से बंद रिफ्रेशमेंट रूम ओपन कर दिया गया है। यहां पैसेंजर्स को अब कुक्ड फूड मिल पाएगा। अभी तक रेलवे स्टेशन पर केवल पैक्ड फूड ही मिल रहा था।

Posted By: Inextlive