- अब तक बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ही थी कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता

RUDRAPRAYAG: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केदारनाथ आने वाले प्रत्येक यात्री के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। यात्री को केदारनाथ दर्शनों के लिए आने के 72 घंटों के भीतर कोरोना जांच करवानी होगी। यह निर्णय गुरुवार से प्रभावी हो गया है।

लगातार बढ़ रहे मामले

डीएम वंदना सिंह ने बताया कि अब तक बाहर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए ही कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता थी। लेकिन, जिस तरह से उत्तराखंड के हर हिस्से में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, उसे देखते हुए प्रत्येक यात्री के लिए रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है। बताया कि अब जिले में आने वाले हर व्यक्ति सैंपलिंग की जाएगी। ताकि जिले को जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से पूरी तरह निजात मिल सके। डीएम वंदना सिंह ने यह भी बताया कि केदारनाथ में प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य होने हैं। इसके लिए राजस्व टीम की ओर से भूमि का सर्वे किया जा चुका है और लगभग 80 सरकारी व गैर सरकारी भवन इसकी जद में आ रहे हैं। लेकिन, इनका अधिग्रहण भवन स्वामियों की सहमति मिलने पर ही किया जाएगा। जिलाधिकारी के अनुसार कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि प्रशासन की ओर से तीर्थ पुरोहितों के भवनों का अधिग्रहण किया जा चुका है। जो कि सरासर गलत है। इस संबंध में उनकी केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला से लगातार फोन पर वार्ता हो रही है।

Posted By: Inextlive