देहरादून: प्रदेश में अब कोरोना की जांच और रफ्तार पकड़ सकेगी। आइसीएमआर ने प्रदेश की चार निजी लैब को कोरोना सैंपल जांच करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब प्रदेश सरकार भी इन्हें जांच के लिए सैंपल भेजेगी।

प्रदेश में अभी तक केवल एक ही निजी लैब सरकार द्वारा भेजे जा रहे कोरोना सैंपलों की जांच कर रही है। अब आइसीएमआर ने हिमालयन इंस्टीट्यूट, जौलीग्रांट के साथ ही प्रदेश में स्थित पैथ काइंड, कोर पैथ और थारो केयर लैब को भी कोरोना जांच के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश में इससे जांच में तेजी आने की संभावना है। गौरतलब है कि प्रदेश में अभी सैंपलों की जांच बहुत तेजी से नहीं हो पा रही है। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बारे में सही अंदाजा नहीं लग पा रहा है। सोमवार तक 4995 सैंपल लंबित चल रहे हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि अब प्रदेश में पांच निजी लैब कोराना जांच के लिए अधिकृत हो गई है। इससे सैंपल टेस्टिंग में तेजी आएगी।

Posted By: Inextlive