- संक्रमण के खतरे को देखते हुए डॉक्टर्स उपलब्ध हो रहे ऑनलाइन।

देहरादून,

दून में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। इस दौरान अगर बीमार हुए तो हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों की सहूलियत के लिए टेली-कंसल्टेशन फैसिलिटी शुरू कर दी है। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व आईएमए से जुडे़ डॉक्टर कोविड और नॉन कोविड पेशेंट्स को फोन पर परामर्श दे रहे हैं।

डॉक्टर के इन नंबर पर कर सकते है कॉल

डॉ। शोभित गर्ग पीडियाट्रिक - 9997810865

डॉ। सोलन श्रीवास्तव हारमोन स्पेशलिस्ट- 9368212601-

डॉ। निमिषा गुप्ता- गायनेकोलॉजिस्ट - 7088766665

डॉ। कमल भट्ट - रिम्यूटोलॉजिस्ट 9068940584

डॉ। अमित सिंह - आई स्पेशलिस्ट - 01352672863

डॉ। मनीषा सिंह गायनेकोलॉजिस्ट- 0135 2672863

डॉ। जे एस हंसपाल - जनरल फिजिशियन - 9456295112

डॉ। देवाशिष चौहान - ईएनटी स्पेशलिस्ट - 9897772716

डॉ। प्रिंयका चौहान -गायनेकोलॉजिस्ट- 8923237297

एम्स ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर

1800 180 4278, 7454989545, 9621539863

कोरोना से घबरायें नहीं

कोरोना का ग्राफ बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि अब नॉन कोविड पेशेंट्स की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। दूनाइट्स की इस समस्या को हल करने के लिए दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े कई एक्सपर्ट डॉक्टर मंडे से फ्राइडे तक फोन पर उपलब्ध रहेंगे। लोग उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल करके मेडिकल एडवाइस ले सकते हैं। इस दौरान किसी भी विभाग से संबधित सीनियर डॉक्टर्स एवलेबल होंगे।

पेशेंट्स टेलीफोन पर डॉक्टर्स से परामर्श ले सकते हैं। ओपीडी भी संचालित की जा रही है। लेकिन, सामान्य बीमारियों के लिए डॉक्टर्स से टेलिफोनिक एडवाइस लें।

- डॉ। केसी पंत, कार्यकारी सीएमएस, हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive