- दून में अब तक तीन बार बढ़ाया गया कोरोना कफ्र्यू

- 26 मई से पहले नाइट कफ्र्यू किया गया था लागू

देहरादून,

कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से कोरोना कफ्र्यू की समयसीमा बढ़ा दी है। सरकार के फैसले के मुताबिक अब दून में 10 मई सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू जारी रहेगा। ये कफ्र्यू पहले की भांति दून नगर निगम, सिटी के दोनों कैंट बोर्ड, ऋषिकेश नगर निगम, नगर पालिका मसूरी, डोईवाला, विकासनगर व हरबर्टपुर में लागू रहेगा।

तीसरी बार बढ़ाई समयसीमा

कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे पहले 26 मई से पहले तक दून में नाइट कफ्र्यू लगाया गया। इसके बाद 26 मई से 3 मई सुबह पांच बजे तक और उसके बाद 3 से 6 मई सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू लगाया गया। अब 6 मई से 10 मई सुबह पांच बजे तक कोरोना कफ्र्यू बढ़ा दिया गया है। प्रशासन के अनुसार 10 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाए गए कोरोना कफ्र्यू के तहत आवश्यक प्रतिष्ठानों के खुलने का वक्त भी दोपहर 12 बजे तक किया गया है। डीएम डॉ। आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक 10 मई सुबह पांच बजे तक लागू कफ्र्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक प्रकृति के प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक खोले जा सकेंगे।

ये दुकानें खुलेंगी

-डेयरी

-परचून

-बेकरी

-फल-सब्जी

-मीट व मछली

-पशुचारा

- सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें

इन बातों पर दें ध्यान

-कफ्र्यू के दौरान निजी वाहनों का संचालन रहेगा बंद

-अन्य राज्य व शहरों से बस, ट्रेन व हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को रहेगी छूट

- कफ्र्यू में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन सिटी में रहेगा प्रतिबंधित

- रेस्तरां व मिठाई की दुकानों को होम डिलीवरी को छूट।

- आवश्यक सेवा के वाहनों व सरकारी वाहनों को छूट

- विवाह समारोह में केवल 25 लोगों को ही मंजूरी।

- शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी

- अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे शामिल।

- पोस्ट ऑफिस, बैंक, बीमा कंपनी एवं वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे

Posted By: Inextlive