-सैनिक कल्याण मंत्री ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ से कोविड अस्पताल के लिए मांगे डॉक्टर

देहरादून, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल विपिन रावत के बीच ट्यूजडे को वार्ता हुई। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने जनरल रावत से सेना के डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, अन्य सहायक स्टॉफ के साथ आवश्यक मेडिसिन व अन्य सामग्री की मांग की है।

बेड क्षमता एक हजार करने की तैयारी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सीएम तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में वर्तमान समय में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण से बचाव व राज्य के लोगों को कोविड उपचार उपलब्ध कराए के लिए दून क्षेत्र में तमाम स्थानों पर एक हजार 1000 बेड कैपिसिटी के अतिरिक्त अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तो सरकार अपने संशाधनों से कर लेगी। लेकिन डॉक्टर्स, नर्सिंग व अन्य मेडिकल स्टाफ में दिक्कतें आ सकती हैं। वहीं इंडियन आर्मी व सैन्यबल ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए ट्रेंड व संपन्न है। इसको देखते हुए चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल विपिन रावत से मुलाकात कर इस महामारी के समय में राज्य को सेना से सहयोग एवं मदद की अपील की गई है। उनसे कोविड चिकित्सा के लिए अतिरिक्त अस्पतालों में जरूरी डॉक्टर्स, नर्सिंग व अन्य स्टॉफ उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया गया है। कहा, कोविड-19 के इस संकट के समय में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ विपिन रावत की ओर से राज्य को कोविड संक्रमण के खिलाफ जंग में राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाने पर सेना अपने रिटायर्ड डॉक्टर्स को तैनात कर देगी।

Posted By: Inextlive