- सरकार ने कोविड से हुई मौत के बाद हुए अंतिम संस्कार का आंकड़ा किया जारी

- कोविड के कारण हुईं 1523 मौत, 2674 सामान्य मौत के मामले

देहरादून,

बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रोज हो रहे अंतिम संस्कार व सुपुर्द ए खाक को लेकर सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। कहा है कि 20 अप्रैल से लेकर दो मई तक राज्य में मौजूद कोविड संबंधित घाटों पर 1523 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। जबकि सामान्य कारणों से हुई मृत्यु के बाद 2674 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इस प्रकार से कोविड व सामान्य स्थिति हुई मौत में 4197 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

13 दिन में 1523 का अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण काल में आए दिन तमाम श्मशान घाटों पर कतारें लगने के साथ कोविड से हो रही मौत और सरकारी आंकड़ों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। लेकिन, इसको देखते हुए अब सरकार ने इस पर स्थिति साफ की है। कहा है कि बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लगातार जहां सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में श्मशान घाट व कब्रिस्तानों में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। प्रभारी सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन के अनुसार जारी आंकड़ों में बताया गया है कि गत 20 अप्रैल से लेकर 2 मई 2021 तक राज्य के 295 कब्रिस्तान व श्मशान घाटों पर 4197 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें 1523 कोविड से हुई मौत व 2674 सामान्य कारणों से हुई मौत के मामले शामिल हैं।

आंकड़ों पर एक नजर

- स्टेट में कुल निकायों की संख्या--91

- कुल कब्रिस्तान व श्मशान घाटों की संख्या--295

- एक दिन में अंतिम संस्कार व सुपुर्द-ए-खाक की क्षमता --1531

20 अप्रैल से 2 मई तक 4197 का अंतिम संस्कार

प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार सभी निकायों व अन्य विभाग से मिली सूचना के मुताबिक 20 अप्रैल से लेकर 1 मई तक 1348 लोगों का कोविड से संबंधित घाटों पर अंतिम संस्कार किया गया। जबकि अकेले दो मई को 175 लोगों को कोविड घाटों पर अंतिम संस्कार हुआ। इस प्रकार से 20 अप्रैल से लेकर 2 मई 2021 तक कुल 1523 कोविड घाटों पर अंतिम संस्कार हुआ। शासन ने तक दिया कि इन अंतिम संस्कारों में लोगों ने कोविड घाटों में कुछ संख्या में सामान्य दशा में हुई मृत्यु प्राप्त लोगों का भी अंतिम संस्कार किया। बताया कि 20 अप्रैल से 1 मई तक 2402 व 2 मई को 272 लोगों का सामान्य दशा में मृत्यु होने पर श्मशान घाट व कब्रिस्तानों में सुपुर्द ए खाक व अंतिम संस्कार किया गया। इस प्रकार दोनों स्थितियों में हुई मृत्यु से किए गए अंतिम संस्कार की संख्या 4197 रही।

130.8 टन लकड़ी यूज, 529.45 टन उपलब्ध

प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अब तक श्मशान घाट में 130.8 टन लकड़ी का प्रयोग श्मशान घाट में किया गया। जबकि सरकार के पास अभी भी 529.45 टन लकड़ी उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive