DEHRADUN: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के तत्वावधान में उत्तराखंड शहीद हंसा धनै मेमोरियल वुमेन चैलेंजर ट्रॉफी का उद्घाटन शनिवार को दिनेशपुर स्थित जीएसआर एकेडमी मैदान में हुआ। सीएयू रेड एवं सीएयू ब्ल्यू ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया।

सीएयू यलो ने बनाए 105 रन

सीएयू रेड व सीएयू यलो के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। सीएयू यलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 106 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में सीएयू रेड ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंजू तोमर को वुमेन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच सीएयू ब्ल्यू व सीएयू ग्रीन के बीच खेला गया। सीएयू ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 82 रन बनाए। जवाब में सीएयू ब्ल्यू ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले चीफ गेस्ट डीजीपी अशोक कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान विशिष्ट राज्यपाल के सचिव जितेंद्र सोनकर, सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल, एसोसिशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, उपाध्यक्ष संजय रावत, संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नीनू सहगल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive