दून पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की है जिसने न सिर्फ चेन स्नेचिंग की थी बल्कि सुनसान जगह पर एक युवती को घसीटकर खंडहर में ले जाने का प्रयास भी किया था। विरोध करने पर इस बदमाश ने युवती के साथ मारपीट भी की थी। इतना ही नहीं यह बदमाश दोपहिया वाहन भी चुराता था। थाना ऋषिकेश पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करके हाल के दिनों में दर्ज चार मामलों को खुलासा किया है। बदमाश के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। कई बार उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई है।

देहरादून ब्यूरो। बीते 7 जून शशि रावत पत्नी राकेश रावत गीता नगर में पुलिस में चेन स्नेचिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि 7 जून को वे अपनी सास के साथ सुबह लगभग 7.30 बजे कुत्ते को घुमाने घर के पीछे नए रेलवे ट्रैक पर जा रही थी। इसी दौरान पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनकी गले की सोने की चेन झपट ली।

छात्रा से छेड़छाड़, मारपीट
13 जून को एक व्यक्ति ने थाने में अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार उनकीमेरी बहन घर से ट्यूशन पढऩे के लिए दोपहर 2.45 बजे इंदिरानगर जा रही थी। टीएचडीसी कॉलोनी के पास लड़का वहां पहुंचा, जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसने उसका रास्ता रोक लिया तथा वह उसे जबरदस्ती खींचकर खंडहर की तरफ ले जाने लगा। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर एक दंपति बाहर आया तो वह लड़का मौके से भाग गया।

दोपहिया चोरी
16 जून को शुभम नेगी, निवासी ग्राम खेड़ा घाट, पोस्ट दुआधार, जिला टिहरी गढ़वाल ने तहरीर दी गई कि 15 जून को कोयल ग्रांड होटल के गेट से उसका दोपहिया वाहन चोरी हो गई है। इसके अलावा 1 जून को मुकेश चौहान निवासी महंत परशुराम मार्ग ने अपनी होंडा एक्टिवा और 31 मई को मुकेश चंद निवासी एमएम इन होटल से अपना दोपहिया वाहन चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी।

हाथ आया आरोपी
पुलिस लगातार इन मामलों के आरोपियों की तलाश कर रही थी। सैटरडे को एक सूचना के आधार पर पाम होटल के पास रायवाला से आरोपी हैप्पी निवासी वाल्मीकि बस्ती को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से लूटी गई चेन और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ थाना ऋषिकेश में पहले से कई केस दर्ज हैं। अन्य जगहों से भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

Posted By: Inextlive