DEHRADUN: सहस्त्रधारा रोड में दून हाट में सैटरडे को सोने की हरियाली सांस्कृतिक लोक कला मंच द्वारा रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम्स का आयोजन किया गया। शुरुआत महासू देवता वंदना के साथ हुई। जिसके बाद चकराता से आये पूनम भारती ग्रुप द्वारा जौनसारी लोक कलाकारों ने मन को छू लेने वाली प्रस्तुतियां दीं। जौनसारी नाटी नृत्य एवं सिर पे रखकर चाय बनाने की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में लोक कलाकार विनीता भारती, इशू वर्मा, सरिता वर्मा, मोहन वर्मा, शमशेर वर्मा, रमेश वर्मा, दीवान सिंह व किशन चौहान ने प्रस्तुतियां दी। कल्चरल प्रोग्राम्स को देखने वालों की खासी भीड़ रही। हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए दून हाट में उत्तराखण्ड के साथ ही पश्चिमी बंगाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व हरियाण के हथकरघा और हस्तशिल्प के बने उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive