उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फिर साइबर ठगों ने लोगों को अपने जाल में फंसाया। अब तीन लोगों से दो लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

देहरादून (ब्यूरो)। देहरादून में एक के बाद एक हुए साइबर ठगी के पहले मामले में सारिक हुसैन राणा निवासी राजपुर रोड ने बताया कि वह सीमेंट के होलसेल विक्रेता है। 11 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने बताया कि वह अंबुजा सीमेंट कंपनी का सेल्समैन है। इस समय सस्ते दामों में सीमेंट बेचा जा रहा है। इस पर लालच में आकर 500 कट्टे सीमेंट का आर्डर दे दिया। सेल्समैन ने खाता नंबर देकर धनराशि भेजने को कहा। इस पर एक लाख 25 हजार रुपये भेज दिए। तीन दिन में सीमेंट के कट्टे भेजने का वादा किया गया था, लेकिन सीमेंट नहीं भेजा गया। अब सेल्समैन से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

लिंक क्लिक करते ही उड़ी रकम

साइबर ठगी के दूसरे मामले में राघव विहार निवासी भारत भूषण सेमवाल ने बताया कि भोपाल मध्य प्रदेश से कुछ सामान मंगवाया था। डिलीवरी में देरी के चलते गूगल पर डीटीडीसी कोरियर कंपनी का नंबर सर्च किया। गूगल पर मिले नंबर पर संपर्क किया तो अज्ञात व्यक्ति ने कोरियर का स्टेटस पता करने के लिए एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करते ही खाते से 95 हजार रुपये निकल गए।

एप डाउनलोड कराकर उड़ाए रुपये

इसी तरह कारगीग्रांट निवासी अब्दुल मनान ने बताया कि मोबाइल पर फ्लिपकार्ट से कैशबैक के लिए संदेश मिला। कैशबैक का पता करने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर फोन किया। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताते हुए मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया। शातिर ने खाते संबंधी जानकारी हासिल करते हुए 70 हजार रुपये निकाल लिए।

DEHRADUN@inextlive.co.in Posted By: Inextlive