पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल धंसा ट्राला से पोकलैंड मशीन ले जाते समय हुआ हादसा।


पिथौरागढ़ (ब्‍यूरो)। जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर बना 30 मीटर लंबा पुल धंसने से आईटीबीपी, एसएसबी, ग्रिफ के जवानों का आवागमन ठप हो गया। करीब 40 गांव भी अलग-थलग पड़ गए हैं। यहीं से कैलास मानसरोवर यात्रा भी होती है।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल
चीन सीमा पर स्थित लिपुलेख तक बन रही सड़क के लिए संडे को एक ट्राला पोकलैंड मशीन लेकर पांगला नामक स्थान को जा रहा था। तवाघाट पर जैसे ही ट्राला पुल के बीच में पहुंचा कि तेज आवाज के साथ पुल धंस गया। हादसे में ट्राला चालक नवीन सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश और सुरेंद्र कुमार निवासी पंजाब घायल हो गए। दोनों को किसी तरह से वहां से निकाल धारचूला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया। धारचूला के एसडीएम एके शुक्ला ने बताया कि चीन सीमा को जोड़ने वाला यह प्रमुख पुल था। इसके टूटने के कारणों को जांच की जा रही है। अभी लोहे के पोल डालकर अस्थायी व्यवस्था की गई है। पैदल आवाजाही शुरू हो गई है। जल्द ही स्थायी समाधान निकाल लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive