DEHRADUN: स्टूडेंट्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और आर्यन छात्र संगठन ने मंगलवार को डीएवी महाविद्यालय में खूब हंगामा किया। इसके बाद गुस्साए छात्र प्राचार्य के कक्ष में धरने पर बैठ गए और उन्हें बुलाने की मांग करने लगे। प्राचार्य के नहीं पहुंचने पर छात्रों ने कक्ष में कुछ देर के लिए ताला भी जड़ दिया। उधर, शाम साढ़े पांच बजे तक प्राचार्य छात्रों को वार्ता के लिए दूसरे कक्ष में आमंत्रित करते रहे, लेकिन छात्र वहां जाने को तैयार नहीं हुए।

प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन

मंगलवार को सुबह करीब दस बजे एबीवीपी व आर्यन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्टूडेंट कॉलेज पहुंचे और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। इसके कुछ देर बाद प्राचार्य अपने कार्यालय से दूसरे कमरे में चले गए। वहीं, स्टूडेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टूडेंट दोबारा प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे तो प्राचार्य वहां नहीं मिले। इसपर छात्र वहीं धरने पर बैठ गए। प्राचार्य ने छात्रों को बातचीत के लिए दूसरे कमरे में बुलाया, मगर वह प्राचार्य से उनके कार्यालय में ही मुलाकात करने पर अड़े रहे। इसको लेकर प्राचार्य और स्टूडेंट्स के बीच शाम तक गहमागहमी चलती रही, मगर वार्ता नहीं हो सकी। एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सागर तोमर ने बताया कि संगठन ने सोमवार को ही कॉलेज प्रशासन को सचेत किया था कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो मंगलवार को तालाबंदी की जाएगी।

Posted By: Inextlive