- डेंगू को लेकर लोगों को किया जा रहा है अवेयर

DEHRADUN: दून पहले ही कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपट रहा है, ऐसे में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप फैला तो हालात विकट हो सकते हैं। डेंगू व मलेरिया पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। दूनवासियों को अवेयर किया जा रहा है, फिर भी तमाम लोग इस खतरे को लेकर संजीदा नहीं दिख रहे। यह बात मंगलवार को तब उजागर हुई, जब डीएम के निर्देश पर आशा कार्यकर्ताओं ने वृहद अभियान चलाकर घरों का निरीक्षण किया और पानी जमा होने की स्थिति देखी। इसमें 307 घर ऐसे मिले, जहां पानी जमा था और उसमें मच्छर के लार्वा भी थे।

लोगों को किया अवेयर

डीएम डॉ। आशीष श्रीवास्तव के अनुसार, आशा कार्यकर्ताओं की 162 टीमों ने 7797 घरों का निरीक्षण किया। जिन 307 घरों में मच्छर के लार्वा मिले, उन्हें भविष्य के लिए सचेत किया गया। वहीं, 26 हजार 680 कंटेनरों/पानी की टंकी आदि की भी जांच की गई। पता चला कि 617 में मच्छरों का लार्वा है। इन जगहों पर मिले लार्वा को नष्ट कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों से आग्रह किया गया है कि वह घर में या अपने आसपास पानी जमा न होने दें। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में पर्चे बांटकर डेंगू-मलेरिया से बचाव व बीमारी के प्रति लोगों को अवेयर किया गया। डीएम ने कहा कि प्रत्येक रविवार को सुबह नौ बजे से सवा नौ बजे तक सभी लोग घर व आसपास जमा पानी की निकासी करेंगे।

Posted By: Inextlive