सिटी में निर्माण कार्यों के कारण पब्लिक की परेशानी कम होने के बजाए बढ़ गई है। कई जगह ऐसी हैं जहां जेसीबी से खुदाई के कारण पानी की लाइनें तक क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हकीकत ये है कि इस वजह से लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। वहीं मामूली बारिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। बारिश से खोदी गई सड़कों में गड्ढे होने से लोगों के वाहन तक फंस जा रहे हैं।

देहरादून (ब्यूरो) दरअसल, इंदिरा नगर में पिछले लंबे समय से सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदाई का काम किया गया। लेकिन, संबंधित विभाग सड़क को जस के तस हाल में छोड़कर चला गया। जिस कारण स्थानीय लोग अब परेशान हो रहे हैं। बारिश होने पर जहां पर सड़क खोदी गई है, वहां वाहनों की आवाजाही से बड़े गड्ढे हो जा रहे हैं। बदले में वाहन भी फंस जा रहे हैं। इलाके में करीब 5 किलोमीटर के एरिया में सीवर लाइन के नाम पर सड़क खोदाई का काम किया गया। लेकिन, अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई।

विभाग सुनने को तैयार नहीं
खास बात ये है कि इस इलाके में सीवर लाइन की खुदाई व सड़क निर्माण न होने के कारण करीब डेढ़ हजार फैमिली प्रभावित हो रही हैैं। जहां वर्तमान में करीब 10 हजार से ज्यादा लोग निवास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो सीवर लाइन के नाम पर सड़क की खुदाई तो कर दी। लेकिन, सड़क की मरम्मत नहीं की गई। जब लोग संबंधित विभाग से इसकी शिकायत करते हैं, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं होते। स्थानीय लोगों के अनुसार पेयजल निगम के अधिकारी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं। जिससे आने वाले बरसात के सीजन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कई बार गिर रहे बुजुर्ग
इलाकेवासियों के मुताबिक पेयजल निगम की वजह से ही इंदिरा नगर के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जबकि, तीन महीनों से इन्दिरा नगर में सीवर लाइन बिछाने के कारण गड्ढों, ऊबड़-खाबड़ सड़क से लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार सीनियर सिटीजन ऐसी सड़क के कारण चोटिल भी हो चुके हैं।

ये एरिया हो रहे प्रभावित
-इंदिरानगर में राजधानी रेस्टोरेंट के पीछे
-टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली
-संचार विहार
-बद्री पार्क एडब्ल्यूएचओ के सामने वाली गली
-शहीद द्वार के सामने वाली गली।
-शहीद द्वार के अंदर
-एसबीआई गेस्ट हाउस के सामने

यहां टूट गई पाइप लाइन
-शहीद द्वार के सामने
-मौल्यार के सामने टूटी लाइन

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive