-स्वास्थ्य मंत्री ने थर्ड वेव की तैयारियों को लेकर दी जानकारी

देहरादून, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाले और कोरोना की दूसरी लहर से हुई जन हानि को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। वहीं, सत्तापक्ष कांग्रेस व राहुल पर हमलावर रहा। एक-दूसरे पर तल्ख टिप्पणियों से उत्तेजित दोनों पक्षों के विधायक अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गए। कोरोना की संभावित थर्ड वेव को लेकर विपक्ष की चिंता के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने सरकार की तैयारी की जानकारी दी। कहा, डॉक्टरों की कमी का संकट दूर करने को ज्यादा मानदेय पर उन्हें नियुक्ति देने से पीछे नहीं हटा जाएगा।

कांग्रेस ने उठाया मामला

मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नियम-310 के तहत सदन का काम रोक कर कोरोना के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। पीठ ने इस मुद्दे को कार्य स्थगन के तहत चर्चा के लिए स्वीकार किया। लंच के बाद शून्यकाल में इस प्रस्ताव पर तकरीबन 2 घंटा 17 मिनट तक चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कोरोना से निपटने की तैयारी पर सवाल खड़े किए। दोनों पक्ष के विधायक अपनी सीटों पर उठ खड़े हुए। काफी देर तक तनातनी के बाद माहौल शांत हुआ। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डा। धन सिंह रावत ने बताया कि देश में प्रति लाख आबादी पर कोरोना जांच, कोरोना टीकाकरण और कोरोना रिकवरी रेट में राष्ट्रीय औसत से राज्य का प्रदर्शन कहीं ज्यादा अच्छा है।

Posted By: Inextlive