MUSSOORIE : एलबीएस प्रशासनिक अकादमी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. अकादमी के इंद्र भवन परिसर में कुत्तों द्वारा एक व्यक्ति को मार डालने से परिसर में दहशत का माहौल व्याप्त है. मृतक दिल्ली का रहने वाला था पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. कुत्तों ने मृतक के पूरे चेहरे से मांस खा लिया था और सिर्फ हड्डियां ही नजर आ रही थी.


पुलिस पर भी किया हमला प्राप्त जानकारी के अुनसार संडे लेट नाइट लगभग बारह बजे पुलिस को किसी ने फोन पर एलबीएस अकादमी के इंद्र भवन परिसर में कुत्तों द्वारा एक पचास वर्षीय व्यक्ति को मार डालने की सूचना दी। खबर पाकर कोतवाल विपिन चंद्र पंत मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की डेडबॉडी को नोच रहे कुत्तों को वहां से भगाकर डेडबॉडी को कब्जे में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि जब पुलिस कुत्तों को भगा रही थी तो कुत्ते बहुत अक्रामक थे और पुलिस पर भी झपटने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि कुत्ते मृतक के पूरे चेहरे से मांस नोचकर खा चुके थे। चेहरे को नोच डाला
डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने मंडे को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना प्रेषित की। मृतक की पहचान लखविंदर सिंह राजपूत पुत्र हरबंस सिंह राजपूत निवासी 91, गली नं। 6, किशन नगर नई दिल्ली के रूप हें हुई। सूचना मिलने पर मृतक लखविंदर सिंह के भाई मंडे दोपहर बाद मसूरी पहुंच चुके थे। पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि मृतक इंद्र भवन परिसर में गिरकर बेहोश हो गया और बेहोशी की हालत में आवारा कुत्तों ने उसको नोच डाला हो और इस दौरान उसकी डेथ हो गई हो। बताया जा रहा है कि लखविंदर ड्राइवर का काम करता था और एलबीएस में आए लोगों के साथ में दिल्ली से आया था।

Posted By: Inextlive