DEHRADUN : सिटी में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. सैटरडे को करनपुर स्थित बंगाली लाइब्रेरी में सुबह के समय सबसे पहले मां दुर्गा देवी का महाष्टमी पाठ किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इसके बाद पुष्पाजंलि एवं प्रसाद वितरण किया गया. इसके साथ ही सिटी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और पंचायती मंदिर ओल्ड डालनवाला में भी धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया गया. यहां भी मां के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है. आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान भक्तों ने कुछ यूं शेयर किए अपने व्यूज.


बंगाली समुदाय में दुर्गा पूजा सबसे मुख्य फेस्टिवल है। पूरे सालभर से लोगों को इसका इंतजार रहता है। एक-दो महीने पहले से ही इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। पंडाल में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सुबह व शाम की आरती में हिस्सा ले रहे हैं।-राजीव दत्ता, प्रेसीडेंट पूजा समिति, बंगाली लाइब्रेरीबचपन से ही दुर्गा पूजा का मेरी लाइफ में खास महत्व है। इस दुर्गा पूजा से काफी जुड़ाव है। देहरादून में मायका है। गुडग़ांव से स्पेशली छुट्टी लेकर दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करने दून आई हूं। -शुभ्रासालभर से दुर्गा पूजा का इंतजार रहता है। दुर्गा पूजा के दौरान रोजाना सुबह व शाम को पंडाल में पूजा करने आती हूं। -शिखा दास, ओल्ड सर्वे रोडदुर्गा पूजा के पांच दिन यहीं बीतते हैं। मां की आराधना के साथ-साथ इन दिनों परिवार के साथ खूब एंज्वॉय भी करते हैं। -मोनिका चटर्जी, जाखन
मां की पूजा-अर्चना के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम में भी हेल्प करती हूं। इन दिनों ऑफिस से छुट्टी ले रखी है। दीप्ती चौधरी, बंगाली मोहल्लादुर्गा पूजा के दौरान आधे दिन का व्रत रखती हूं। मां को अंजलि चढ़ाने के बाद ही व्रत खोला जाता है। दुर्गा पूजा में सुबह के समय रोजाना नए कपड़े पहनने की भी परंपरा है। शुभ्रा चक्रवर्ती, आर्य नगर

Posted By: Inextlive