पब्लिक की गाढ़ी कमाई लूटने वाले शातिर साइबर ठगों पर एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने डबल स्ट्राइक किया है। 10 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर फ्रॉड पुलिस ने बिहार के नवादा से दबोचे हैैं। जबकि प्रेमनगर थाना पुलिस ने 4 एटीएम ठगों को हिमाचल के बद्दी से गिरफ्तार किया है। दोनों गैैंग के कनेक्शन तलाशे जा रहे हैैं।

देहरादून (ब्यूरो)। देहरादून में 10 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठग एसटीएफ और साइबर क्राइम सेल के हत्थे चढ़ गये हैं। दोनों बिहार के नवादा से साइबर ठगी करते थे। दोनों को बिहार में ही गिरफ्तार किया गया। अब उन्हें पूछताछ के लिए देहरादून लाया जा रहा है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार एक व्यक्ति ने दून स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें देहरादून में ओला इलेक्टि्रक दोपहिया वाहन की एजेंसी की दिलाने के नाम पर झांसा दिया। उसने खुद को ओला कंपनी का मैनेजर बताया और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने का कहा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसने प्रोसेस फीस के नाम पर कुछ रुपये भेजने को कहा और कुछ ही समय में उक्त व्यक्ति ने अगल-अलग बैंक अकाउंट्स में 10 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिये। पीड़ित व्यक्ति कुछ दिन तक डीलरशिप के कागज मिलने का इंतजार करता रहा, लेकिन कागज नहीं आये तो उसने वापस फोन किया। दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

ऐसे चढ़े हत्थे
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और एसटीएफ ने बताये गये मोबाइल नंबर की जांच की तो ये नंबर बिहार के पाये गये। एसटीएफ ने मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रैस करके पुलिस टीम को बिहार रवाना कर दिया। एटीएफ के अधिकारियों के अनुसार इन मोबाइल नंबरों के इस्तेमाल कर रहे रूपेश कुमार और संदीप कुमार नामक युवकों को बिहार के शेखपुर जिले में गिरफ्तार किया गया। दोनों पड़ोसी नवादा जिले के रहने वाले हैं। दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए देहरादून लाया जा रहा है।

कोलकाता से भी कनेक्शन
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार दोनों साइबर क्रिमिनल्स का आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के तार कोलकाता तक फैले हुए हैं। समझा जा रहा है कि गिरोह देशभर के कई शहरों में लोगों से ठगी कर चुका है।

हिटलर गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे
दून में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैंग के 4 सदस्यों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी से गिरफ्तार किया है। चारों बदमाश सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्हें पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया है। विकासनगर में रहने वाले धर्मसिंह नेगी ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि प्रेमनगर से सहसपुर के बीच एटीएम के बाहर खड़े दो लोगों ने मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। उनके खाते से 25 हजार कैश निकाले, 25 हजार एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये और 58,500 रुपये की ज्वैलरी खरीद ली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद से हिमाचल के बद्दी स्थित अन्नपूर्णा होटल के पास से ब्रेजा कार में सवार सोनू, हिटलर सिंह, दीपक कुमार और जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार चारों बदमाश सहारनपुर जिले के हैं। दिखाने के लिए वे वाहनों की खरीद-बिक्री करते हैं, लेकिन मुख्य रूप से एटीएम मशीनों के आसपास एटीएम में आने वालों में नजर रखते हैं। जो लोग पैसे निकालने में असमर्थ होते हैं, उनकी मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और पिन नंबर हासिल कर बाद में पैसे निकाल लेते हैं। चारों बदमाश आपस में एक-दूसरे के जीजा-साले हैं। चारों इससे पहले जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी के मामले में जेल में रह चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपी
- सोनू पुत्र रमेश चंद, लक्ष्मीपुरम, थाना सदर बाजार सहारनपुर, उम्र 39 वर्ष।
- हिटलर सिंह पुत्र स्व। इलम सिंह, ग्राम फतेहपुर, थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर, उम्र 36 वर्ष।
- दीपक कुमार पुत्र स्व। देवीलाल शर्मा, ग्राम मनोहरपुर, थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उम्र 40 वर्ष।
- जगमोहन पुत्र स्व। अजमेर सिंह, न्यू सरस्वती विहार गलीरा, थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उम्र 35 वर्ष।

Posted By: Inextlive