- दून के कई इलाकों में पानी की समस्या से लोगों में आक्रोश

- लीकेज के कारण रोज बह जाता है करीब साढ़े चार हजार लीटर पानी

देहरादून,

एक तो गर्मी, ऊपर से तमाम इलाकों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। पानी की कमी तो है ही, लीकेज के कारण भी पानी बर्बाद हो रहा है। दून में कई ऐसे इलाके हैं, जहां कई दिनों तक पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। विभाग कंप्लेन तो दर्ज करता है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता, इस पर विभाग पुरानी लाइनों और निर्माण कार्यो का बहाना बनाकर टाल देता है। जल संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक दून में इस माह पानी की समस्या से जुड़ी 632 शिकायतें दर्ज की गई हैं। अधिकांश में लीकेज के कारण पानी की समस्या सामने आई है।

दून के हर इलाके में लीकेज

दून में पानी की लीकेज की प्रॉब्लम नई नहीं है। हर बार गर्मी में जब पानी की दिक्कत आती है तो लीकेज का मुद्दा गरमा जाता है। अबकी बार भी ये समस्या सामने आई है। अकेले एक महीने में दून में 632 लीकेज की कंप्लेन दर्ज हुई हैं। बताया गया है कि लीकेज की समस्या से दून में रोजाना करीब साढ़े चार हजार लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। बदले में जिन इलाकों में पानी की क्राइसिस बनी है, वहां तक पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसीलिए कई इलाकों में लोगों में पानी को लेकर आक्रोश बना हुआ है।

कफ्र्यू है तो प्रदर्शन नहीं

राजधानी में इस बार कोरोना कफ्र्यू के कारण लोगों ने पानी को ज्यादा विरोध प्रदर्शन नहीं किए। लेकिन अब जब संक्रमण के मामले कम हो रहे, लोगों में गुस्सा बढ़ते जा रहा है। राजेंद्रनगर में तो कई दिनों से पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। लोग टैंकर के जरिए पीने का पानी मंगवा रहे हैं।

लीकेज के कारण

-वर्षों पुरानी पानी की लाइनें।

-स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य से लाइनें डैमेज होना।

-पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण कार्य।

-पानी की लाइन का निर्माण आधे-अधूरे में छोड़ देना।

-टेलीकॉम कंपनियों की ओर से केबिल लाइन बिछाया जाना।

जोनवार लीकेज की समस्या

जोन----------लीकेज प्वॉइंट्स

अनुरक्षण खंड--39

नॉर्थ---107

साउथ--278

पित्थूवाला---62

रायपुर---104

मसूरी---42

-------

कुल--632

--------

स्टेट में लीकेज की समस्या

देहरादून--139

हरिद्वार---139

पौड़ी--176

चमोली---149

रुद्रप्रयाग--116

टिहरी---180

उत्तरकाशी=--60

नैनीताल----404

अल्मोड़ा---202

उधमसिंहनगर--164

पिथौरागढ़---28

चंपावत---9

बागेश्वर---9

एक नजर

-लीकेज की समस्या में राजधानी दून सबसे आगे।

-सबसे कम लीकेज की संख्या चंपावत व बागेश्वर

-गढ़वाल मंडल में कुल 1452 लीकेज प्वॉइंट्स

-कुमाऊं मंडल में लीकेज के संख्या 817 लीकेज प्वॉइंट्स

यहां करें कंप्लेन

-18001804100

-0135-2742028

इन इलाकों में लीकेज

-बंजारावाला

-डालनवाला।

-नेशविला रोड

-कौलागढ़

-राजपुर रोड

-डीएल रोड

-कालिदास रोड

-सहारनपुर रोड

-तिलक रोड

-चुक्खूमोहल्ला।

-सिरमौर मार्ग।

-इंदिरा कॉलोनी।

-डोभालवाला।

-ऋषि विहार।

-राजपुर शहंशाई रोड

Posted By: Inextlive