देहरादून,

विकासनगर पुलिस ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार महिला समेत चार आरोपितों से 31.15 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज किए।

अलग-अलग लोकेशन से पकड़े

गुरुवार रात को पुलिस टीमों ने अलग अलग स्थानों से स्मैक संग चार आरोपी दबोचे। इसमें कुल्हाल चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार व हरबर्टपुर इंचार्ज हिमानी चौधरी की टीम ने रुई पिनाई सेंटर कुंजाग्रांट से बाइक सवार दंपती को 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपियों ने अपनी पहचान नाजिम पुत्र अली हसन व भूरी पत्नी नाजिम निवासी कुंजाग्रांट बताई। नाजिम पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है। वहीं दरोगा रतन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने ढालीपुर क्षेत्र से गश्त के दौरान कोर्ट पुल ढकरानी की ओर नहर किनारे से वसीम खां पुत्र वालीन खां निवासी त्योना सादीपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश को 5.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक क्लीनर है और बरेली से स्मैक लाकर यहां फुटकर में बेचता था। वह खुद भी स्मैक का आदी है। उधर, डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदनराम के नेतृत्व में टीम ने कुरैशी मोहल्ला डाकपत्थर से 1 आरोपी को दबोचा। आरोपी ताहिर हसन पुत्र जहूर हसन कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ डाकपत्थर के पास से 5.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ताहिर पूर्व में चोरी में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 2008 में सहसपुर में चोरी व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में दो केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों से कुल 31.15 ग्राम स्मैक, बाइक, दो मिनी इलेक्ट्रानिक तराजू, 8600 रुपये कैश बरामद किए।

Posted By: Inextlive