देहरादून: स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) की बैठक 18 दिसंबर को होना तय हुआ है। बैठक में इलेक्ट्रिक बसों का किराया तय करने समेत प्राइवेट व स्कूल बसों की सीमा में संचालन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। एसटीए की बैठक हर तीन माह में कराए जाने का प्रावधान है। कोरोना के कारण यह बैठक 10 माह से नहीं हो पाई। इसकी अंतिम बैठक फरवरी में हुई थी। लॉकडाउन के चलते यह बैठक नहीं हो पाई। प्रदेश में सरकार ने सारी गतिविधियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में अब यह बैठक आहूत की गई है। बैठक का मुख्य बिंदु इलेक्ट्रिक बसों का किराया रहेगा। परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक बस खरीदी हैं।

परिवहन निगम की बसों के अलावा अन्य यात्री वाहनों का संचालन प्रदेश की सीमा से बाहर नहीं हो रहा है। इस समय स्कूल-कॉलेज भी खुल चुके हैं। सीमांत जिलों में स्कूली बसें एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच संचालित होती हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन और निजी बस संचालक बसों के संचालन की अनुमति देने का अनुरोध कर रहे हैं। ऐसे में इस बिंदु को भी बैठक में उठाए जाने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive