देहरादून,

दून के आउटर इलाकों में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। पहले से मालदेवता के केशरवाला इलाके में स्थानीय निवासी हाथियों से परेशान हैं। अब डोईवाला के मारखम ग्रांट द्वितीय में भी हाथियों ने फसल रौंद डाली है। स्थानीय लोगों ने हाथियों से सुरक्षा की मांग की है।

नुकसान का जायजा लिया विभाग ने

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट के अनुसर बुधवार को जहां स्थानीय निवासी अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन को लेकर व्यस्त थे, इसी दौरान इलाके में हाथियों के झुंड ने इलाके में गन्ने की पूरी फसल चौपट कर डाली। मारखम क्षेत्र में प्रताप सिंह, हुकम सिंह, अजमल आदि लोगों की गन्ने व धान की फसल को हाथियों ने खासा नुकसान पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी अब घनी आबादी तक दस्तक दे रहे हैं। जिससे इलाके में दहशत बनी हुई है। हालांकि आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौका का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने फसल के नुकसान के लिए वन विभाग से मुआवजे दिए जाने की मांग की है।

Posted By: Inextlive