देहरादून,

पिकनिक स्पॉट मालदेवता रोड पर स्थित केशरवाला में हाथियों की दस्तक से लोग परेशान हैं। हाथी दिन दोपहर में भी इलाके में धमक रहे हैं। हालात ये हैं कि झुंड में दस्तक दे रहे हाथियों ने फसल चौपट कर दी है। स्थानीय लोगों की मानें तो हाथियों की लगातार दस्तक से अब जानमाल का भी खतरा बना हुआ है। हाथी घर आंगन के करीब पहुंच कर उत्पात भी मचा रहे हैं। लगातार सामने आ रही इन दिक्कतों से अब स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों की दस्तक से समस्या का समाधान ढूंढ़ने का आग्रह किया है। बताया गया कि वेडनसडे को भी 4 से 5 हाथी सुबह के वक्त इलाके में आए और फसल रौंद कर चले गए। सबसे ज्यादा नुकसान चमोली मोहल्ला में किया गया है। जहां धान की फसल व सब्जियां चौपट कर दी गई हैं।

पब्लिक बोली हाथियों से सुरक्षा दो

केशरवाला इलाके में हाथियों के नुकसान का ये कोई पहला मामला नहीं है। लेकिर वन विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं।

-जय प्रकाश चमोली, स्थानीय निवासी।

कई बार वन विभाग से इस बारे में जानकारी पहुंचा दी गई है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

-रजनी चमोली, स्थानीय निवासी।

अक्सर जब भी हाथियों के उत्पात मचाने की बात सामने आती है, भरोसा दिए जाने के सिवाए विभाग के पास कुछ नहीं होता है।

-तेज राम चमोली, स्थानीय निवासी।

हाथियों के दस्तक से अब लोगों को खतरा भी बना हुआ है। हाथी झुंड में घर आंगन तक दस्तक दे रहे हैं।

-सोहन लाल चमोली, स्थानीय निवासी।

वन विभाग को इलाके से हाथियों को खदड़ने के लिए रणनीति पर काम करने की जरूरत है। लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए।

-आशुतोष चमोली, स्थानीय निवासी।

इलाके में स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। विभाग को अवगत करा दिया गया, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए।

-ममता चमोली, स्थानीय निवासी।

इसमें विभाग की लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता है। लगातार हाथी इलाके में नुकसान पहुंचा रहे हैं तो विभाग सीरियस नहीं है।

-प्रशांत चमोली, स्थानीय निवासी।

हाथियों ने पूरी फसल चौपट कर रख दी है। जरूरत पड़ी तो लगातार परेशान लोग आंदोलन के लिए मजबूर हो सकते हैं।

-किशारी लाल चमोली, स्थानीय निवासी।

Posted By: Inextlive