सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी के अवैध अतिक्रमण तथा खनन को चिन्हित कर हटाये जाने के लिये डीएम को निर्देशित एवं डीएम द्वारा एसडीएम मसूरी को दिये आदेशों के क्रम में गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे नगर पालिका तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अंबेडकर चौक से पूरी कैमल्स बैक रोड स्प्रिंग रोड व सर्कुलर रोड पर चिन्हित अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाया गया और सड़कों किनारे रखी निर्माण सामग्री को भी हटाया गया।


देहरादून ब्यूरो। एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि शहर के अन्य भागों में अवैध अतिक्रमण का चिन्हीकरण भी लगातार किया जा रहा है जिनको आने वाले दिनों में हटाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी करने के बाद उन होटलों व भवनों के खिलाफ एमडीडीए के सहयोग से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिनके आवासीय मानचित्र स्वीकृत किये गये थे लेकिन उन्होंने आवास को होटलों में तब्दील कर दिया है। या जिन्होंने स्वीकृत मानचित्र से अधित निर्माण कार्य करवाया है। ऐसे निर्माण को सीज करने के बाद ध्वस्तीकरण किया जाएगा। ये अधिकारी रहे मौजूदइस दौरान पालिका अधिशाषी अधिकारी यूडी तिवारी, पालिका ओएस महाबीर ङ्क्षसह राणा, नगर अभियंता रमेश बिष्ट तथा कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।एसडीएम हुए हैरान
अतिक्रमण हटाने के दौरान कैमल्स बैक रोड़ पर खड़े किये गये वाहनों की कतारों को देखकर एसडीएम हैरान रह गये। पूरी कैमल्स बैक रोड पर पार्क किये गये वाहनों के कारण यातायात बाधित हो रहा है । एसडीएम ने कहा कि मात्र कुछ दिन पहले ही होटलियर्स के साथ बैठक में उनको निर्देशित किया गया था कि उनके होटलों में ठहरे पर्यटकों वाहनों को कैमल्स बैक रोड पर खड़ा न किया जाए बल्कि उनको निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क किया जाए। इस दौरान उन्होंने होटलियर्स को बुलवाया लेकिन कोई नहीं आया। उन्होंने कहा कि आज के बाद अगर यहां वाहन खड़े पाये गये तो उनको क्रेन से ङ्क्षखचवा लिया जाएगा और संबंधित होटल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive