शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमों को रविवार को पलटन बाजार में व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान टीम के साथ कुछ व्यापारियों ने धक्का मुक्की की। इतना ही नहीं प्रशासन की टीम द्वारा जब्त सामान भी व्यापारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से उतारने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में कई व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया गया।

देहरादून (ब्यूरो) अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार, नगर निगम के उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, कर अधीक्षक राहुल कंथोला की देखरेख में टीमों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई घंटाघर से राजपुर रोड, घंटाघर से कनक चौक, परेड ग्राउंड से सर्वे चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके बाद टीम पलटन बाजार पहुंची और दुकानों के बाहर लगे कपड़े व अन्य सामान उठाना शुरू किया। इस दौरान कई दुकानदार विरोध में उतर गए और जब्त किए गए सामान को छीनने का प्रयास करने लगे। इस दौरान कई दुकानदारों ने धक्कामुक्की करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली से सामान उतारने का प्रयास किया।

दोबारा न होने दें अतिक्रमण
पलटन बाजार के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने घंटाघर से दर्शनी गेट, दर्शनी गेट से तहसील चौक तक अतिक्रमण हटाया। डीएम सोनिका ने सभी छोटे-बड़े व्यापारियों, ठेली, रेहड़ी से अपील की है कि वह अपना सामान फुटपाथ एवं सड़कों पर न लगाएं। शहर को सुंदर सुव्यवस्थित रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया गया है वहां दोबारा अतिक्रमण न होने दें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।

टीमों ने वसूला 56 हजार रुपये जुर्माना
अभियान के दूसरे दिन नगर निगम ने 33 चालान करते हुए 28,650 जुर्माना वसूला। वहीं पुलिस टीम ने 40 चालान करते हुए 18 हजार रुपये का जुर्माना जबकि आरटीओ ने 20 चालान करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें दोबारा अतिक्रमण न करने दें।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive