मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए के बहुप्रतीक्षित इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का निर्माण ठेकेदारों के आपसी झगड़े में फिर फंस गया है। कई दिनों से निर्माण कार्य बंद पड़ा है।

- इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की रफ्तार सुस्त
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया था प्रोजेक्ट का शुभारंभ

देहरादून (ब्यूरो): बताया जा रहा है कि कार्यदायी संस्था और थर्ड पार्टी के कांट्रेक्टरों के बीच विवाद के चलते काम नहीं हो पा रहा है। मार्च 2024 में प्रोजेक्ट को पूरा होना है, लेकिन पिछले छह माह में एमडीडीए बिल्डिंग की बुनियाद तक नहीं खोद पाया है। ऐसे मे पुराने बस अड््डे परिसर में जिन व्यापारियों को बेदखल करके यहां शिफ्ट किया जाना है वह परेशान हो रहे हैं। उधर, एमडीडीए के अधिकारियों का कहना है कि विवाद को सुलझाया जा रहा है, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

सितंबर में शुरू हुआ था काम
लंबे इंतजार के बाद इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य सितंबर 2022 में शुरू हो गया था, लेकिन 15 दिसंबर 2022 को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन कर प्रोजेक्ट को विधिवत रूप से शुभारंभ किया था। खास बात यह है कि दून में पिछले करीब 7 साल से इंदिरा मार्केट के रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लटका हुआ है। एमडीडीए ने गाइड वॉल का काम शुरू कर प्रोजेक्ट को तेजी के साथ शुरू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही निर्माण को बंद कर दिया गया।

पिछले 5 साल से लटका था प्रोजेक्ट
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सीएम हरीश रावत ने इस प्रोजेक्ट को एप्रूव किया था। प्रोजेक्ट के डिजाइनिंग आदि फाइनल होने के बाद परियोजना पर कार्य शुरू होना था, लेकिन तब तक हरीश रावत का कार्यकाल पूरा हो गया था। 2017 से 2022 तक यह प्रोजेक्ट भाजपा सरकार में पूरी तरह ठप रहा। अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दूसरे कार्यकाल में प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। एमडीडीए ने 2025 तक प्रोजेक्ट वर्क कंप्लीशन की डेडलाइन भी तय कर दी है।

शहर का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट
देहरादून में पलटन बाजार के बाद इंदिरा मार्केट सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन इंदिरा मार्केट की बोटलनेक सड़क यातायात के लिए सबसे बड़ी रोड़ा बनी हुई है। राजपुर रोड से हो या लैंसडाउन चौक, दोनों तरह से इंदिरा मार्केट की एंट्री बेहद संकरी है, जिस पर चौपहिया तो दूर दो पहिया वाहन ले जाना भी मुसीबतों से कम नहीं है। यहां दोनों तरफ मार्केट है और बीच नाली के ऊपर यातायात संचालित होता है, जिसके बाद सरकार ने इंदिरा मार्केट के रि-डेवलपमेंट का ये प्रोजेक्ट तैयार किया है।

655 दुकानदार होंगे शिफ्ट
रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 655 दुकानें प्रस्तावित हैं। जिन्हें प्रभावित व्यापारियों को अलाट किया जाएगा। प्रोजेक्ट में इंदिरा मार्केट के साथ टैक्सी स्टैंड को शामिल किया गया है, जिसके बाद कंस्ट्रक्शन एरिया 16558 स्क्वॉयर मीटर तक पहुंच रहा है। परियोजना पर 242 करोड़ खर्च होंगे। दुकानदारों द्वारा दुकानें खाली न काराने से प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हो पाया था। व्यापारियों को नोटिस जारी कर दुकानें खाली कराया जा रहा है।

1050 कार पार्किंग की सुविधा
एमडीडीए द्वारा निर्मित किया जा रहा इंदिरा मार्केट रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट में 1050 कार एक साथ पार्क होने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद मार्केट में कार से शॉपिंग के लिए जा सकेंगे। वर्तमान में इस मार्केट में दोपहिया वाहन बमुश्किल निकल पाता है।

इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा। कॉट्रेक्टर्स के आपस के कुछ इश्यूज हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य को तेजी से शुरू कराया जाएगा।
अजय माथुर, अधिशासी अभियंता, एमडीडीए
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive