-सीएम ने दिए निर्देश, भरसार व जीबी पंत विवि के कुलपतियों की बनेगी कमेटी

देहरादून,

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में सेब, नाशपाती व अन्य फलों के बागों के पुनर्जीवीकरण व विस्तारीकरण के लिए भरसार व जीबी पंत विवि के कुलपतियों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा, किसानों के स्किल डेवलपमेंट की योजना बनाई जाए। फार्म मशीनरी बैंक व माइक्रो इरीगेशन का लाभ विलेजेज तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सूअर, बंदर आदि जंगली जानवरों से खेती को होने वाले नुकसान का सर्वे करते हुए अधिक प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए तार-बाड़, दीवार बनाने का काम प्राथमिकता से किया जाए। सीएम आवास में आयोजित बैठक में सीएम ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ कृषि, उद्यान, रेशम विकास विभागों की समीक्षा की। बैठक में सचिव हरबंस सिंह चुघ, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डा। पराग मधुकर धकाते, जीबी पंत विवि के कुलपति डा। तेज प्रताप, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली विवि भरसार के कुलपति डा। अजीत कुमार कर्नाटक आदि मौजूद रहे।

सीएम ने दिए ये निर्देश

-मॉडर्न तकनीक से फलों की खेती को लाभकारी बनाया जाए।

-फार्म मशीनरी बैंक से जुडें ज्यादा विलेज।

-जंगली जानवरों से खेती को नुकसान का हो सर्वे।

-किसान सम्मान निधि में सावधानी से हो डाटा फीडिंग।

-ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के लिए 3-के ऑर्गेनिक उत्तराखंड आउटलेट स्थापित हों।

-अगले 2 वर्ष में 1300 आउटलेट बनाने का लक्ष्य।

-किसान सम्मान निधि में 8.57 लाख किसान लाभान्वित, 1444 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित।

-परंपरागत कृषि विकास योजना में 1.95 लाख किसान लाभान्वित।

-8.82 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए।

-स्टेट में 3900 जैविक क्लस्टर, नमामि गंगे में 42 ग्राम जैविक खेती के लिए चयनित।

-जंगली जानवरों से खेती को नुकसान रोकने व ऐरोमैटिक प्लांट्स की खेती पर हो स्पेशल फोकस।

Posted By: Inextlive