DEHRADUN: पटेलनगर स्थित रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब पौने चार बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में रखा तकरीबन सारा सामान राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस फैक्ट्री के पीछे बने फ्लैट्स में रहने वाले लोगों की सांसे घंटों तक थमी रहीं। हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग लगने से हड़कंप

अग्निशमन अधिकारी अर्जुन सिंह रांगड़ ने बताया कि सुबह चार बजे पटेलनगर औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। सीओ सदर अनुज कुमार, पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी और बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी भी मौके पर पहुंचे। यहां संगम एग्रो इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगी हुई थी। भीषण आग को देख फायर स्टेशन से और गाडि़यों को मौके पर बुलाया गया। फैक्ट्री के अंदर तेल के टिन रखे थे, जोकि तेजी से आग पकड़ रहे थे। धमाके के साथ बार-बार आग का बबंडर सा उठ रहा था। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम ने छह टैंक पानी और 500 लीटर फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया है कि नियमों का पालन न करने वाले फैक्ट्री व दुकान मालिक के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करवाया जाए। जल्द ही ऐसी फैक्ट्रियों की जांच की जाएगी, जो नियमों का पालन नहीं कर रही हैं।

Posted By: Inextlive