- विधानसभा कर्मियों ने बुझाई आग

- सोमवार सुबह 10 बजे हुआ हादसा

DEHRADUN: विधानसभा की कैंटीन में सोमवार सुबह अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आनन-फानन में विधानसभा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना के कुछ देर बाद ही दमकल की दो गाडि़यों समेत स्थानीय पुलिस भी विधानसभा परिसर पहुंच गई। एसएसपी डा। सदानंद दाते ने बताया कि कैंटीन में आग लगने के कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

विस। कर्मियों ने पाया अाग पर काबू

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा कैंटीन का टेंडर एक प्राइवेट संचालक को दिया गया है। सोमवार सुबह करीब क्0 बजे कैंटीन के कर्मचारी चाय बना रहे थे इस दौरान एक सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। कैंटीन में आग लगते ही पूरी विधानसभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में लोगों ने नेहरू कॉलोनी पुलिस और फायर को सूचना दी। लेकिन इससे पहले ही विधानसभा कर्मचारियों और कैंटीन संचालकों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। सूचना के कुछ देर बाद ही पुलिस और दमकल की गाडि़यां विधानसभा पहुंची तबतक आग पर काबू पा लिया गया था। एसओ नेहरू कॉलोनी विनोद गुसंाई ने बताया कि गैस का पाइप फटने से आग लगी थी।

Posted By: Inextlive